Paleram Dahiya
हरियाणवी लोक गायक पालेराम दहिया ने 68 साल की उम्र में उन्होंने दम तोड़ दिया। गांव हलालपुर के रहने वाले पालेराम रागनी गायन में विख्यात थे। वे हरियाणवी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने सैकड़ों रागनी और किस्सों को अपनी आवाज दी।